ट्रेनों के स्टापेज को लेकर पूर्व पार्षद ने सांसद को दिया ज्ञापन
अदनान खान सांची रायसेन। IND28.COM
कोरोना संक्रमण काल में ट्रेनों के स्टापेज को स्थगित कर दिया गया था तब से अब तक ट्रेनों का स्टापेज शुरु नहीं हो सका है । जिसको लेकर नगर के लोगों ने सांसद रमाकांत भार्गव को ज्ञापन सौंपकर स्टापेज की मांग की है । ज्ञापन के माध्यम से पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल ने बताया कि दो साल का लंबा अंतराल बीत चुका है, लेकिन रेलवे प्रशासन इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल को ट्रेनों के स्टापेज की सुविधा बहाल नहीं हो सकी जिससे यहां आने वाले हजारों की संख्या में पर्यटकों को तो आने जाने की मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है साथ ही अपडाउनर्स भी परेशान हो रहे हैं । अपडाउनर्स एसोसिएशन ने रेलवे प्रशासन को ट्रेनों के स्टापेज बहाल करने ज्ञापन दे चुके । नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम के नेतृत्व में स्टापेज को लेकर रेलवे प्रशासन को ज्ञापन देकर स्टापेज की मांग की गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । अब पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल ने अपने साथियों के साथ भोपाल पहुंच कर सांसद रमाकांत भार्गव से भेंट की एवं उन्हें ट्रेनों के स्टापेज की असुविधा से अवगत कराया ।