विंध्याचल एक्सप्रेस से टकराई गाय, ट्रेन का प्रेशर पाइप फटा,45 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन, यात्री परेशान

-डेढ़ से 2 किमी तक गाय ट्रेन में फंसकर घिसटती रही, हुई दर्दनाक मौत
-हादसों को न्यौता देते हुए सैंकड़ों यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरियों के बीच खड़े रहे
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शनिवार को प्रयागराज से इटारसी की ओर जा रही विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन में मुश्काबाद गेट के नजदीक अचानक एक गाय ट्रेन की चपेट में आ गई। इस टक्कर के कारण ट्रेन का प्रेशर पाइप फट गया, जिससे ट्रेन करीब 45 मिनट तक रुकी रही।इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तकनीकी टीम द्वारा प्रेशर पाइप को ठीक किए जाने के बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ाया जा सका।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन आवारा पशु ट्रैक पर आ जाते हैं, जिससे हादसों की संभावना बनी रहती है।
ट्रेन में डेढ़ से 2 किमी तक फंसी रही गाय--शनिवार को मुश्काबाद गेट के नज़दीक विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में एक गाय आ गई थी। जो लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर तक ट्रेन में फंसी रही और घिसटती हुई काफी दूर तक पहुंच गई जिसकी वजह से गाय की दर्दनाक मौत हो गई। जब ट्रेन का प्रेशर पाईप फटा और ट्रेन रुक गई जब कहीं जाकर ड्रायवर को घटना के बारे में पता चला। इस दौरान ट्रेन में बैठे सैंकड़ों यात्री नीचे उतर गए और अपनी जान जोखिम में डालकर रेल्वे पटरियों के बीच में खड़े रहे।
कई स्थानों पर बनाई गई है सेफ्टी बाउंड्रीवाल फिर भी मवेशी पहुंच रहे हैं रेलवे लाइनों पर---ट्रेन, यात्री और ट्रैक की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे विभाग भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाकर बाउंड्रीवाल का निर्माण कर रहा है।जिसमें कई जगह निर्माण पूरा भी हो चुका है। उसके बाद भी मवेशी रेलवे लाइनों तक आसानी के साथ पहुंच रहे हैं। और हादसे हो रहे हैं। यह सेफ्टी बाउंड्रीवाल भोपाल से हबीबगंज स्टेशन और निशातपुरा से भोपाल के बीच 8 किलोमीटर क्षेत्र में बनाई जा रही है भोपाल के आसपास के क्षेत्रों सलामतपुर में लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल का निर्माण पूरा हो चुका है, वहीं सूखीसेवनिया, ओबैदुल्लागंज, मंडीदीप, मिसरोद और हबीबगंज के यार्ड में भी ऐसी बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है। रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों की स्पीड अब 110 से बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक सेक्शनों में पहुंचती जा रही है। इसी को देखते हुए आम लोगों की सुरक्षा व कोई जानवर रेलवे ट्रेक तक ना पहुंचे इसलिए यह बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है।
इस तरह बनाई जा रही है बाउंड्रीवाल--सलामतपुर में लगभग डेढ़ किलोमीटर, भोपाल हबीबगंज में 6.1 किमी, हबीबगंज यार्ड 3.8, मिसरोद यार्ड 1.90, मंडीदीप यार्ड 3.91, ओबेदुल्लागंज यार्ड 2.60, निशातपुरा भोपाल 2.87 व सूखीसेवनिया यार्ड में 1.7 किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है।
इनका कहना है।
शनिवार सुबह लगभग 10 से साढ़े दस बजे के बीच विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में गाय के आ जाने से उसका प्रेशर पाईप फट गया था। जिसकी वजह से ट्रेन लगभग 40 मिनिट तक खड़ी रही। तकनीकी टीम द्वारा प्रेशर पाइप को ठीक कर दिया गया था।
नवल अग्रवाल, पीआरओ रेल्वे भोपाल।