दीवानगंज में ट्रैन के ऊपर चढ़े युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, 1 घंटे तक यात्री हुए परेशान
-नागपुर समस्तीपुर एक्सप्रेस ट्रेन का मामला
-बिहार के 3 युवकों की आपसी लड़ाई में 1 युवक चढ़ा ट्रेन पर
-स्थानीय ग्रामीणों सहित सरपंच ने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन से उतारा युवक को
-मौके पर पहुंची दीवानगंज चौकी पुलिस और RPF विदिशा ने स्तिथि को संभाला
-विदिशा RPF पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
बुधवार रात 8 बजे के लगभग रायसेन जिले के सलामतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा दीवानगंज रेलवे स्टेशन पर नागपुर समस्तीपुर एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी। इसी दौरान ट्रेन में सफर कर रहे बिहार के तीन युवक आपस में लड़ रहे थे और कुछ पैसेंजरों के साथ भी उन्होंने लड़ाई झगड़ा किया। इसके बाद उन्हीं तीन युवकों में से एक युवक ट्रेन के इंजन के ऊपर जाकर चढ़ गया। इस दौरान सेमरा सरपंच भानु लोधी कुछ ग्रामीणों ने युवक को ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश की। बड़ी मशक्कत के बाद युवक को ट्रेन से नीचे उतरा गया। इस दौरान 1 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा और ट्रेन के यात्री भी परेशान होते रहे ट्रेन दीवानगंज स्टेशन पर लगभग 1 घंटे तक खड़ी रही। युवक को नीचे उतारकर आरपीएफ विदिशा को सूचना दी गई। युवक को आरपीएफ़ के हवाले किया गया। जिस दौरान सूचना मिलते ही सलामतपुर थाना क्षेत्र की दीवानगंज पुलिस भी रेलवे स्टेशन पहुंच गई थी ।