सत्येंद्र जोशी रायसेन। IND28.COM

आयुक्त कोष एवं लेखा मप्र भोपाल के निर्देशानुसार रायसेन जिले में ई-कुबेर भुगतान प्रणाली कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 19 नवम्बर 2022 से हितग्राहियों को आधार आधारित भुगतान की सुविधा भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से प्रारंभ किया गया था। इसके साथ ही 16 जनवरी 2023 से भारतीय रिजर्व की संस्था ई-कुबेर के माध्यम से बैंक खाता आधारित भुगतान प्रणाली प्रारंभ की गई है। यह प्रणाली समस्त कार्य दिवसों 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी, जिससे हितग्राहियों को त्वरित रूप से भुगतान प्राप्त होगा। मप्र देश का अग्रणी राज्य है जो कोषालय में आधार आधारित भुगतान के माध्यम से हितग्राहियों को भुगतान कर रहा है। आधार आधारित व्यवस्था से दोहरे लाभ से चिंहित कर रोका जा सकेगा तथा असफल भुगतान में भी कमी आएगी। ई-कुबेर प्रणाली से भुगतान होने से सरकारी लेन-देन के आंकड़ों के मिलान की समस्या समाप्त होगी। इस प्रकार कोषालय की कार्यप्रणाली पूर्णतः डिजिटलाईज्ड हो गई है।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM