सांची बौद्ध यूनिवर्सिटी का विदिशा के जैन पीजी कॉलेज में विशिष्ट व्याख्यान कार्यक्रम, पाठ्यक्रम से अवगत कराया
-योग विषय पर अभिमुखी कार्यक्रम आयोजित
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय ने विदिशा के एस एस एल जैन पीजी महाविद्यालय विदिशा में राष्ट्र सेवा योजना के तहत व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए योग विषय पर अभिमुखी कार्यक्रम आयोजित किया। विश्वविद्यालय के योग एवं आयुर्वेद विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उपेंद्र बाबू खत्री ने कहा कि आसन, एवं ध्यान मनुष्य को स्वस्थ रखने के उत्तम उपाय हैं। इसके द्वारा स्वास्थ्य को समग्रता में समझ सकते हैं तथा हर प्रकार के रोग को दूर कर सकते हैं। डॉ.खत्री के अनुसार स्वास्थ्य का मतलब होता है शरीर के अन्दर की ग्रंथियाँ, स्नायुमण्डल, नर्वस सिस्टम, पाचक प्रणाली, और हमारा दिमागी कम्प्यूटर बिल्कुल ठीक-ठाक चलना चाहिए। उन्होंने कहा की सिर्फ इंजेक्शन या दवाई से स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता। डॉ. उपेंद्र बाबू खत्री ने कहा अथर्वेदीय मंडुक्य उपनिषद में वर्णित ध्यान की चार अवस्थाएं (जाग्रत, स्वप्न, सुषुप्ति, तुरिये) को पार कर आनंद और मन के बंधनों से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है।डॉ. उपेंद्र बाबू खत्री ने कॉलेज के छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए सांची विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम (एम. ए. बुद्धिस्ट स्टडी, इंडियन फिलासफी, वैदिक स्टडीज,संस्कृत,यौगिक साइंस, हिंदी, इंग्लिश, इंडियन एजुकेशन, हॉलिस्ट डेवलपमेंट,चाइनीस लैंग्वेज, एम.एस सी यौगिक साइंस, एम एफ ए इंडियन पेंटिंग, एम lib लाइब्रेरी साइंस, डिप्लोमा फोर्स चाइनीस लैंग्वेज, पाली लैंग्वेज, इंडियन एजुकेशन हॉलिस्टिक डेवलपमेंट ) से अवगत कराया।डॉ. शोभा जैन प्रिंसिपल एस एस एल जैन पीजी महाविद्यालय विदिशा साथ ही डॉ. जयश्री बोरना एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर शामिल कार्यक्रम में रहे । डॉ. जयश्री बोरना ने आभार व्यक्त किया।