सांची जनपद की 9 पंचायतों में हुए उपसरपंच चुनाव, पगनेश्वर में निर्विरोध उपसरपंच बनी किरण मेहरा
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM
सांची जनपद क्षेत्र की 9 पंचायतों में उपसरपंचों की खाली पड़ी कुर्सियों के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराए गए हैं। जिनमें पगनेश्वर ग्राम पंचायत में सरपंच प्रबला लोधी व 9 पंचों की आपसी सहमति के चलते किरण मेहरा पत्नी नवल सिंह मेहरा को निर्विरोध गांव का उपसरपंच चुना गया है। जिसका प्रमाण पत्र पीठासीन अधिकारी आशीष कामले द्वारा उपसरपंच किरण मेहरा को दिया गया। श्रीमती मेहरा की जीत पर सरपंच प्रबला लोधी सहित गांव के ग्रामीणों ने बधाई देते हुए हार फूल से स्वागत किया। किरण मेहरा पगनेश्वर कृषक सेवा सहकारी संस्था के प्रबंधक नवल मेहरा की पत्नी हैं। वहीं सांची जनपद की सीईओ बंधु सूर्यवंशी ने बताया कि सोमवार को क्षेत्र की नो ग्राम पंचायतों जिनमें सरार, मड़वाई, बड़ोदा25, बागोद, अल्ली, पगनेश्वर, परवरिया, कोटरा व मऊपथरई में ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 17 के अध्याधीन त्रिस्तरीय उपनिर्वाचन के चलते पंचायतों में उपसरपंच के चुनाव कराए गए हैं। जो शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गए हैं।