स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने देवनगर में रसोई घर का किया लोकार्पण
सत्येंद्र जोशी रायसेन। IND28.COM
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा गैरतगंज तहसील के देवनगर में शासकीय बालक माध्यमिक शाला भवन में एसबीएम एवं मनरेगा योजना के अंतर्गत 7.70 लाख रू की लागत से निर्मित रसोई घर (किचिन शेड) का लोकार्पण किया गया। साथ ही देवनगर में 9.54 लाख रू लागत के नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने रसोई घर तथा स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित प्राचार्य, अधिकारियों से कहा कि बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर जनपद सदस्य पूजा धाकड़, सरपंच रचना श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।