खनिज अधिकारी विहीन चल रहा दफ्तर,अवैध उत्खनन जोरों पर
-सहायक अधिकारियों के संरक्षण में जारी है बिना रॉयल्टी रेत परिवहन का गोरखधंधा
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
जिले का खनिज दफ्तर अधिकारी के विहीन चल रहा है। वर्तमान में सहायक खनिज अधिकारी सुमित गुप्ता खनिज इंस्पेक्टर अर्चना ताम्रकार के भरोसे चल रहा है जिला खनिज विभाग। जिससे खनिज माफिया रेत माफिया का जंगल राज चल रहा है। विभाग के अधिकारी खनिज इंस्पेक्टर सिर्फ कमाई में जुटे हुए हैं। जिला मुख्यालय के और उसके आसपास विकसित हो रही नई कॉलोनियों में आसपास की पहाड़ी क्षेत्र से अवैध मुरम कोपरा भसुआ का उत्खनन कर अधिकारियों की आंखों के सामने दौड़ते वहां डंप कर रहे हैं। यह सब कमाई का खेल विभागीय अधिकारियों खनिज निरीक्षकों की मिलीभगत से चल रहा है। रात के अंधेरे में भी खनिज की चोरी का गोरख धंधा चलता है ।जिला मुख्यालय पर खनिज विभाग का कोई अधिकारी मौजूद नहीं रहता। बल्कि खरीद माफिया को उनको खुला संरक्षण प्राप्त है। इतना ही नहीं रेट माफिया कमल संसार खेड़ा साईंखेड़ा गाडरवारा नरसिंहपुर बरमान आदि जिलों से भी रायसेन में आ रहा है यह सब खेल बगैर रॉयल्टी के चलता है। जिससे शासन प्रशासन को हर महीने लाखों की चपत लग रही है ।
सहायक खनिज अधिकारी और बाबू करते हैं भोपाल सेअपडाउन...…जिला खनिज विभाग में तेल जले सरकार का मिर्जा खेले फाग.... की तर्ज पर सहायक खनिज अधिकारी सहित बाबूओं द्वारा भोपाल से अपडाउन करते हैं। जिससे हर महीने लाखों रुपए का डीजल पेट्रोल फूंक रहे हैं ।इस नुकसान का वरिष्ठ अधिकारी भी कोई ध्यान नहीं देते। बल्कि उनका भी इनको खुला संरक्षण मिल रहा है।
कलेक्टर ने CM हेल्पलाइन को लेकर लगाई फटकार.....सोमवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे ने सहायक खनिज अधिकारी सुमित गुप्ता को जमकर फटकार लगाई है।क्योंकि नियमों को ताक पर रखकर बंसल सड़क कंपनी को मुरम कोपरा उत्खनन का ठेका दिया है। ग्रामीणों ने वायु प्रदूषण और रहवासी क्षेत्र होने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन भोपाल में दर्ज कराई है।जिसे लेकर जिला प्रशासन भी हैरान है। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे ने सहायक खनिज अधिकारी को सीएम हेल्पलाइन कटवाने को लेकर जमकर खिंचाई की है। यह मामला सोमवार को काफी चर्चाओं में रहा। शहर में भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।