जिले में 14 से 28 जनवरी के मध्य मनाया जाएगा आनंद उत्सव-2023
सत्येंद्र जोशी रायसेन। IND28.COM
मप्र शासन के निर्देशानुसार जिले में 14 जनवरी से 28 जनवरी के मध्य मनाए जा रहे आनंद उत्सव-2023 के संबंध में कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीडियो कॉफ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर श्री दुबे ने एसडीएम, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारियों को जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आनंद उत्सव मनाए जाने हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रथम चरण में ग्राम व नगरीय क्षेत्रों में, द्वितीय चरण में विकासखण्ड स्तर पर आनंद उत्सव आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तर पर भी गतिविधियां आयोजित की जाएगीं। कलेक्टर श्री दुबे ने वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि पंचायत स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली जाए तथा पर्यवेक्षण हेतु कमेटी भी गठित कर ली जाए। विकासखण्ड स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष संबंधित एसडीएम होंगे तथा जनपद सीईओ सदस्य सचिव होंगे। समिति में अन्य संबंधित अधिकारी, आनंदक भी शामिल रहेंगे। आनंद उत्सव में 50 वर्ष से अधिक आयु के अधिक से अधिक महिला, पुरूषों की सहभागिता हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आनंद उत्सव की गतिविधियों की फोटो व जानकारी आनंद संस्थान की वेबसाइट पर भी दर्ज की जाए। वीसी में जिला पंचायत सीईओ तथा आनंद विभाग के नोडल अधिकारी पीसी शर्मा ने कहा कि आनंद उत्सव में प्रमुख रूप से स्थानीय तौर पर प्रचलित परम्परागत खेलकूद जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्साकसी, चेअर रेस, पिट्ठू/सितोलिया, चम्मच दौड़, नींबू दौड़ आदि आयोजित किए जाएं। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन, कीर्त, नाटक आदि किए जाएं। शासन स्तर से जिले के सभी विकासखण्डों में कुल 224 कलस्टर बनाए गए हैं। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक संकत, एसडीएम एलके खरे, आनंद विभाग के अतिरिक्त नोडल अधिकारी एम राजा, मास्टर ट्रेनर एवं जिला सम्पर्क प्रमुख वर्णा श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर चेतन राय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही वीसी के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ तथा सीएमओ उपस्थित रहे।