दीवानगंज में स्वच्छता को लेकर निकाली रैली, दुकानों और घर जाकर कचरा वाहन में ही कचरा डालने की अपील

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शुक्रवार को रायसेन जिले के दीवानगंज में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में सरपंच, सचिव, स्कूल टीचर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सांची जनपद से आए अधिकारी एवं नागरिक शामिल हुए।
रैली के दौरान माइक से एलाउंसमेंट कर लोगों को सड़क पर कचरा नहीं फेंकने और कचरे को कचरा वाहन में ही डालने की अपील की गई। इस दौरान दुकानदारों को समझाइश दी गई कि वे अपने दुकानों के सामने कचरा न फेंकें और डस्टबिन का उपयोग करें। साथ ही, घर-घर जाकर भी नागरिकों से अपील की गई कि वे कचरा वाहन में ही कचरा डालें और सड़क पर गंदगी न फैलाएं। रैली में सरपंच गिरजेश नायक, सचिव रामप्रसाद मालवीय, स्वच्छ भारत मिशन की ब्लॉक समन्वयक रंजन मरण, एपीओ प्रभानू, स्कूल के शिक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रहीं। इस पहल का उद्देश्य दीवानगंज को स्वच्छ और सुंदर बनाना था, जिससे नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।