दीवानगंज क्षेत्र में बिजली कंपनी का वसूली अभियान जारी, बकायादारों के काटे गए कनेक्शन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले में बिजली कंपनी ने मार्च के महीने में वसूली अभियान के लिए बकायादारों के प्रति कड़ा रूख अपना लिया है। गर्मी शुरू होते ही सांची सलामतपुर बिजली कंपनी के कर्मचारी एवं अधिकारी प्रतिदिन गांवों में पहुंचकर बिजली चोरी पकड़ने के साथ बकाया बिलों के उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट रहे हैं। जिन उपभोक्ताओं के बिल दो हजार रूपए से ज्यादा बकाया हैं। उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सांची जनपद के ग्राम दीवानगंज व सेमरा में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा वसूली अभियान चलाया गया। साथ ही बकाया राशि वाले लगभग 15 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं।वहीं सलामतपुर विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर मनीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि बकाया वसूली के लिए गांव गांव जाकर वसूली की जा रही है। राशि ज़्यादा बकाया होने और जमा नही करने की स्तिथि में उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे भी जा रहे हैं।