सांची से दिनेश जोशी की रिपोर्ट।IND28.COM

नगर के मुख्य चौराहे पर रात्रि में गश्त करने वाला वाहन पूरी रात चौराहे पर खड़ा रहता है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी चौराहे से निकलने वाले वाहनों से अवैध वसूली करते आसानी से देखे जा सकते हैं। भूसा से भरे ट्रक हो या लोडिंग वाहन इनसे कोई नहीं बच सकता। यदि वाहन चालक पैसा नहीं देता है तो उसको घंटो तक खड़ा रखा जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग 146 पर वाहनों का आवागमन बड़ी संख्या में होता है पुलिस की अवैध वसूली के चलते जाम की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। वहीं कुछ पुलिसकर्मी हेलमेट एवं वाहन चेकिंग के नाम पर नगर की सीमा क्षेत्र में पुलिस थाने के मोबाइल से अवैध वसूली करते देखे जा सकते हैं। सांची पुलिस को वरिष्ठ अधिकारियों का बिल्कुल खौफ नहीं है। कुछ पुलिसकर्मी लंबे समय से यहां जमे हुए हैं जो अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा भी दे रहे हैं। नागरिकों ने ऐसे पुलिसकर्मियों के तबादले करने की मांग की है।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM