शासकीय मिडिल स्कूल के उच्च श्रेणी शिक्षक को सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई।
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलामतपुर में उच्च श्रेणी शिक्षक की सेवानिवृत्त पर विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाला के उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर पदस्थ अशोक कुमार साहू सेवानिवृत हो गए हैं। वह सलामतपुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर 1982 में पदस्थ हुए थे। बाद में प्रोमोशन होकर मिडिल स्कूल में पहुंचे। उन्होंने स्कूल में लगभग बयालीस वर्षों तक सेवाएं दी हैं। उनके द्वारा पढ़ाए गए कई छात्र-छात्राएं उच्च पदों पर पदस्थ हैं। उनका नाम बहुत ही संघर्षशील शिक्षकों में आता है। उन्होंने अपने पद पर रहते हुए कई शासकीय दायित्वों का वखूबी निर्वहन किया। जिसके लिए उनको कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से प्रमाण पत्र प्राप्त हुए। उनका विदाई समारोह स्कूल परिसर में ही आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों सहित स्कूल के समस्त स्टाफ ने मिलकर उनको पुष्प गुच्छ, हार माला पहनाकर स्वागत किया। एवं इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य अक्षय गोयल, लीलाकिशन मीणा हेड मास्टर, ए एन राम, निज़ाम अहमद कुरैशी, आरती वर्मा, सुनीता सैनी, संतोष कुशवाह, रजनी गुप्ता, सुरभि गिरी, रश्मि चक्रधर, रागनी त्रिपाठी, शालिनी भावसार, अनिता रानी शर्मा, रेनुका भार्गव, यशोदा मेहर, संजना जैन, जुबेरिया रोज़, प्रियंका तिवारी, सुनीता चौहान, संजना श्रीवास्तव, हुमा कौसर, सुरेश मेहरा, मनीष वर्मा, कल्याण सिंह, बलवंत मोरे, जेराम खलको, मुकेश मालवीय, मुकेश अग्रवाल, रत्नेश अग्रवाल, दुर्गा यादव, वहीद खां मंसूरी, रमेश आर्य, पूरन सिंह राजपूत, अंकिता जैन, मिर्ज़ा हसीब बेग, थान सिंह राजपूत सहित स्कूल के स्टॉफ व परिवार जन एवं ग्रामीण जन मौजूद थे।