सांची नायब तहसीलदार नियति साहू को सम्मानपूर्वक विदाई, समाजसेवी पूरन सिंह लोधी ने दी शुभकामनाएं

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची नायब तहसीलदार नियति साहू का स्थानांतरण होने पर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। मुडियाखेड़ा के समाजसेवी पूरन सिंह लोधी द्वारा शाल, श्रीफल और सांची स्तूप का स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। विदाई समारोह के दौरान पूरन सिंह लोधी ने कहा कि नियति साहू का कार्यकाल बेहद सराहनीय और यादगार रहा है। वे एक सरल स्वभाव की और जनता से जुड़े हुए कर्मठ अधिकारी रही हैं। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने भी नियति साहू के कार्य की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि समाजसेवी पूरन सिंह लोधी निवासी मुडियाखेड़ा ने कोरोना काल के दौरान भी अपनी सामाजिक सेवा के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता कर मिसाल पेश की थी, जिसके लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।