होमगार्ड के एनसीओ को सेवानिवृत्ति पर सलामतपुर थाने में दी भावभीनी विदाई
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM
थाना सलामतपुर में होमगार्ड के एनसीओ बाबूलाल अहिरवार के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में उनको भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह, एसआई जीएस तोमर, प्रधान आरक्षक साजिद खान, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, दिलीप रघुवंशी, गणेश रघुवंशी, रोहित, महिला आरक्षक रीना राजपूत, पायलेट हेमराज मौजूद थे। समस्त स्टाफ सहित आदि लोगों ने एनसीओ बाबूलाल अहिरवार को हार-फूल से भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम में मौजूद थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए बाबूलाल के कार्यकाल की प्रशंसा कर बताया कि यह कई वर्षों से सलामतपुर थाने में सेवाएं दे रहे हैं। जिनका सेवा कार्यकाल बेदाग रहा है। और इनकी जहां-जहां भी नियुक्ति रही है वहां पर इन्होंने अपनी कर्मठता दिखाते हुए बेहतरीन कार्य को अंजाम दिया है। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में सभी लोगों का इतना स्नेह पाकर बाबूलाल की आँखें भर आईं। उन्होंने सभी स्टॉफ और थाना प्रभारी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।