-स्वास्थ्य मंत्री के हस्तक्षेप के बाद रेलवे दो जगह से आवागमन को रास्ता देने हुआ तैयार

-रेलवे विभाग पटरियों के दोनों और बना रहा है सेफ्टी बाउंड्रीवाल

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

रेलवे विभाग पटरियों के दोनों और सेफ्टी बाउंड्रीवाल का निर्माण कर रहा है। ताकि ट्रेन, यात्री ओर ट्रेक की सुरक्षा हो सके। वर्तमान में सलामतपुर कस्बे के राजीवनगर बस्ती में रेल्वे विभाग द्वारा सेफ्टी बॉउंड्रीवाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण में बस्ती के रहवासियों को आवागमन के लिए कोई रास्ता नहीं दिया जा रहा था। जिससे रहवासियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता जैसे पहाड़ से एकत्रित होकर बारिश का पानी बस्ती में जमा हो बाढ़  जैसी स्तिथि पैदा होना, बीमार, बुज़ुर्गों एवं बच्चों को मुख्य सलामतपुर तक आने के लिए लगभग 3 से 4 किलोमीटर का पैदल रास्ता तय करना पड़ता एवं समय पर उपचार मिलने में भी बिलम्ब होता, बच्चों को स्कूल जाने एवं रहवासियों को अन्य काम के लिए भी कई कठिनाइयों का सामना भविष्य में करना पड़ता। बस्ती के रहवासी कई बार रेलवे विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा चुके थे। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही थी। मामले की जानकारी मिलते ही अजा.मोर्चा के जिला सदस्य एव सांची मण्डल प्रभारी हरीश मालवीया ने रानीवनगर, धपसटनगर वासियों के साथ मिलकर उक्त समस्या को क्षेत्र के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के समक्ष रखा। मंत्री ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रेल्वे विभाग के डी.आर.एम. से उक्त समस्या के निराकरण के लिए फ़ोन के माध्यम से चर्चा की और जिला प्रशासन को भी उक्त समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित किया। गुरुवार को जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम मुकेश कुमार ने सांची नायब तहसीलदार नियति साहू को समस्या के निराकरण के लिए उक्त स्थान पर जाने के लिए निर्देशित किया।वहीं रेल्वे विभाग की तरफ से भी अधिकारीगण  स्थान पर पहुंचे। और रेल्वे विभाग ने इस मामले में सहानभूति दिखाते हुए धपसटनगर में दो स्थानों पर रेंज के पास एवं तुलसी रावत के घर वाली सड़क को आवागमन के लिए छोड़ने की सहमति प्रदान की है। समस्या का निराकारण होने पर समस्त रानीवनगर, धपसटनगर वासियों ने मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, एसडीएम मुकेश सिंह, साँची नायब तहसीलदार नियति साहू एवं मध्य रेल्वे भोपाल के डीआरएम व रेल्वे के संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

रेलवे वाली पुलिया को अंडरब्रिज के रूप में जोड़ेंगे मुख्यमार्ग से---भविष्य में राजीवनगर प्राथमिक शाला के सामने वाली रेल्वे पुलिया को अंडरब्रिज के रूप में सलामतपुर के मुख्य मार्ग से जोड़ने व सलामतपुर स्टेशन के रेल्वे ओवर ब्रिज की लंबाई बढ़ाकर सीधे खेल ग्राउंड तक बनाने के प्रस्ताव पर विचार एव पूर्ण प्रयास करने की बात भी कही।

कई स्थानों पर बनाई जा रही है सेफ्टी बाउंड्रीवाल----- ट्रेन, यात्री और ट्रैक की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे विभाग भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाकर बाउंड्रीवाल का निर्माण कर रहा है। जिसमें भोपाल से हबीबगंज स्टेशन और निशातपुरा से भोपाल के बीच 8 किलोमीटर क्षेत्र में बाउंड्रीवॉल बनाई जा रही है। भोपाल के आसपास के क्षेत्रों सलामतपुर में रेलवे ट्रेक के दोनों और लगभग डेढ़-डेढ़ किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल, सूखीसेवनिया, ओबैदुल्लागंज, मंडीदीप, मिसरोद और हबीबगंज के यार्ड में भी ऐसी बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है। रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों की स्पीड अब 110 से बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक सेक्शनों में पहुंचती जा रही है। इसी को देखते हुए आम लोगों की सुरक्षा व कोई जानवर रेलवे ट्रेक तक ना पहुंचे इसलिए यह बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है।

इस तरह बनाई जा रही है बाउंड्रीवाल--- सलामतपुर में लगभग डेढ़ किलोमीटर, भोपाल हबीबगंज में 6.1 किमी, हबीबगंज यार्ड 3.8, मिसरोद यार्ड 1.90, मंडीदीप यार्ड 3.91, ओबेदुल्लागंज यार्ड 2.60, निशातपुरा भोपाल 2.87 व सूखीसेवनिया यार्ड में 1.7 किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है।

इनका कहना है-

जानकारी अनुसार रेलवे ट्रेक के दोनों और सेफ्टी वॉल बनाने का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित करना है। इसी के मद्देनजर सलामतपुर रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे की जगह पर ट्रेक के दोनों और डेढ़-डेढ़ किमी एरिया में बाउंड्रीवाल का निर्माण हो रहा है। इस निर्माण से बस्ती का रास्ता बंद हो रहा था। गुरुवार को अधिकारियों ने समस्या का समाधान कर दिया है।

शेर सिंह राजपूत, सरपंच प्रतिनिधि सुनारी सलामतपुर।

इस समस्या को लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के समक्ष रखा। मंत्री ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रेल्वे विभाग के डी.आर.एम. से उक्त समस्या के निराकरण के लिए फ़ोन के माध्यम से चर्चा की और जिला प्रशासन को भी उक्त समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित किया। गुरुवार को अधिकारियों की मौजूदगी में धपसटनगर में दो स्थानों रेंज के पास एवं तुलसी रावत के घर वाली सड़क को आवागमन के लिए छोड़ने की सहमति बनी है।

हरीश मालवीया, अजा.मोर्चा जिला सदस्य।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM