सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

कस्बा सांचेत में गाजे-बाजे के साथ बप्पा का विसर्जन किया गया। अगले बरस तू जल्दी आने का भक्तों ने लगाया जय घोष।गणेश महोत्सव के 10वें दिन मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ आधा दर्जन से अधिक गणेश प्रतिमाओं का प्रदर्शन किया गया। श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ डीजे की धुन पर भक्ति भजन पर नाचते रहे। पलकमति नदी घाट पर पहुंचने के बाद आरती-पूजा की और गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। भक्तों के बीच बप्पा को लेकर अपार श्रद्धा है। पहले तो भक्त अपने घर पंडालों में गणेश जी का भव्य स्वागत करते हैं। और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आरती पूजा करते हैं। इसके बाद उनका विसर्जन करते हैं। विसर्जन का क्षण सभी भक्तों के लिए भावुक होता है। बप्पा से कहते है की अगले बरस तू जल्दी आने का जय घोष करते हैं। फिर से मिलने का वादा करते हैं। विसर्जन कर विदा लेते हैं। भक्तों ने नम आंखों से बप्पा की विदाई की।पलकमति नदी के तट पर बने विसर्जन स्थल पर गणेश विसर्जन किया। वहीं आए हुए भक्तों पर गुलाल डाला। और परिवार के साथ आई हुई महिलाओं ने आरती पूजा कर भीगी पलकों से गणेश विसर्जन किया। गणपति जी की विदाई से पहले घरों में मंदिरों में पं. अरुण शास्त्री ने हवन किया और हवन के बाद प्रसाद वितरित कर गणेश जी की विदाई कर गणेश विसर्जन किया गया।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र