एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला गमीरी में दी विदाई पार्टी, 40 से अधिक छात्र छात्राओं को दिए उपहार
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधि सांचेत रायसेन। IND28.COM
एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला गमीरी जन शिक्षा केंद्र सांचेत की अनोखी पहल के चलते कक्षा पांचवी आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को विदाई पार्टी दी गई। एकीकृत माध्यमिक शाला गमीरी में कक्षा पांचवी और आठवीं के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई पार्टी व स्टाफ द्वारा छोटे बच्चों को शाला में पदस्थ शाला के प्रधानाध्यापक कमलेश रजक व शाला के शिक्षक एवं आजाद अध्यापक संघ के संभागीय उपाध्यक्ष गगन खत्री एवं शाला की शिक्षिका मुन्नी चिढ़ार द्वारा पांचवी और आठवीं के साथ स्कूल के समस्त छात्रों को स्वयं के पैसे से शैक्षणिक सामग्री क्रय कर पुरस्कार स्वरूप छात्रों को प्रदान कर अन्य शिक्षकों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में मिशाल पेश की। जिसमें लगभग 40 से अधिक छात्रों को कंपास बॉक्स, पेन, तख्ती, स्केच पेन, पहाड़े, बालपोथी, काफी, रजिस्टर, आदि को वितरण किए गए। आजाद अध्यापक संघ के संभागीय उपाध्यक्ष गगन खत्री ने बताया कि हमारी शाला गमीरी में सारे शिक्षकों द्वारा आवश्यकता अनुसार छात्रों को शिक्षक स्वयं के पैसे से सामग्री क्रय कर छात्रों प्रोत्साहित एवं उत्साहवर्धन किया करते है।