समर्थ संस्था द्वारा खुद्रा बिक्री सहायक ट्रेड में प्रशिक्षित 30 महिला व बालिकाओं को स्मार्ट पॉइंट में कराया विजिट
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
मध्य प्रदेश टूरिज़्म बोर्ड के सहयोग से समर्थ संस्था द्वारा महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत संकुल साँची के पर्यटन स्थल सुनारी सलामतपुर में महिलाओं को रिटेल ट्रेड में प्रशिक्षण बेसिक डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर संस्था के माध्यम से कराया जा रहा है। प्रशिक्षण अंतर्गत सोमवार को एक्सपोजर विजिट स्मार्ट पॉइंट मॉल में कराया गया। जिसमें स्मार्ट पॉइंट के मेनेजर अखिलेश जी द्वारा विद्यार्थियों को कस्टमर से केसे व्यव्हार करना है और किस तरह से अपने व्यापर का बढ़ा सकते है के बारे में बताया गया। परियोजना समन्वयक सुमित राय समर्थ संस्था, परियोजना सहायक सरोज कुशवाह, बेसिक संस्था के परियोजना अधिकारी अमित रघुवंशी, ट्रेनर शिखा यादव सहित 30 महिलाए व बालिकाएं उपस्थित रही।