सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र) 

कस्बा सांचेत में मां हिंगलाज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार सुबह 4 बजे हुआ। इसकी जानकारी ग्राम के युवा फुटबॉल खेल खिलाड़ी शिवम लोधी द्वारा दी गई। जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता टीम भोपाल को 5151रुपये राशि का दिया गया। जिसमें विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, सांचेत सरपंच कल्याण सिंह लोधी, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवकिशन शर्मा, संजू लोधी, भारतीय जनता पार्टी युवा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल, भारतीय जनता पार्टी युवा उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा फौजी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अध्यक्ष मोहन पंथी, उपाध्यक्ष भारत मिरैया, पवन खत्री, अभिषेक लोधी, वकील मेकेनिक आदि उपस्थित रहे। दूसरे स्थान पर सांचेत की युवा टीम रही जिसको अतिथि द्वारा 2151रुपये की राशि उपहार स्वरूप दी गई। प्रतियोगिता में आसपास के सोलह ग्रामों की टीम ने भाग लिया था। वॉलीबॉल का टूर्नामेंट 14 अप्रैल सुबह 9 बजे से शुरू हुआ था। जिसमें जिले के साथ ही अन्य जिलों की टीमो जिनमें भोपाल, मंडीदीप, निटररी खामखेड़ा, विदिशा, नोलाश, सोनपुर, गैरतगंज कोटियार टीम ने शामिल होकर भाग लिया था। सभी टीमों ने भाग लेकर प्रतियोगिता में खेल का अच्छा प्रदर्शन किया।समिति के सदस्य मोहन पंथी भारत मिरैया ने बताया कि टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों से प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल हुए थे। जिनके चाय, नाश्ता, खाने पीने की व्यवस्था मां हिंगलाज फुटबॉल प्रतियोगिता समिति द्वारा की गई। प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया। जिसके लिए ग्राउंड को तैयार किया गया था।और ग्राउंड में जोरदार लाइट भी लगाई गई थी। मैदान में हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। साथ ही खिलाड़ियों के ठहरने के लिए भी उचित सुविधा की गई थी।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र