अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पीनी नज़र)

विदिशा रायसेन संसदीय लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनारी, सलामतपुर, रातातलाई एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया जो शाम 6 बजे तक चला। सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। विशेष कर महिलाओं में चुनाव के प्रति उत्साह देखा गया।मतदान केंद्रों में सुबह साढ़े 6 बजे से ही मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। शाम छह बजे तक सलामतपुर हायर सेकेंडरी स्कूल के तीन बोलिंग बूथों जिनमें 26 नम्बर में 75 प्रतिशत, 27 नम्बर बूथ में 85 प्रतिशत और 28 नम्बर पोलिंग बूथ में 64 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें पुरुषों के 1075 और महिलाओं के 838 वोट शामिल हैं। विदिशा रायसेन लोकसभा सीट पर इस बार 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं, जबकि कांग्रेस से पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा प्रत्याशी हैं। धूप अधिक पढ़ने और गर्मी के कारण सुबह के समय और शाम के समय मतदाताओं की भीड़ अधिक रही। वहीं कई ग्रामीण क्षेत्रों में के पोलिंग पर मतदाताओं की सेहत का ख्याल रखते हुए लू से बचाने के लिए मतदाताओं को हरि मिर्च काला नमक कच्ची केरी उबाल कर शर्बत बनाकर पिलाने की व्यवस्था भी की गई थी।अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को लोग विभिन्न माध्यम से वोट डालने के लिए ले जाते देखे गए।ग्रामीण क्षेत्रों में कम मतदान की वजह भीषण गर्मी रही।  जिस गांव में पोलिंग बनी हुई है वहां तो वोटिंग प्रतिशत ठीक रहा लेकिन गांव से लगे अन्य गांवों से पोलिंग पर आने के लिए साधन न होने की वजह से इस भीषण गर्मी में मतदाता कम संख्या में निकले। बिना साधन कि उन्हें ऐसी गर्मी में दूर जाना मुनासिब नहीं लगा।पहली बार वोट डालने वाले युवा एवं युवतियों में भी उत्साह देखा गया उन्होंने मतदान करने के बाद सेफ्टी पॉइंट पर जाकर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर वायरल भी की। सुबह और शाम का समय छोड़ दें तो मतदान केदो पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा तो दो चार-चार लोग ही वोट डालने आते रहे। 

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM