मतदाताओं को मोबाइल डेमोंसट्रेशन वेन से ईवीएम, वीवीपैट का प्रदर्शन कर बताई वोट डालने की प्रक्रिया
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदाता सहज रूप से अपने मताधिकार का उपयोग कर सके, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार दुवे के निर्देशानुसार, एवं स्वीप एक्टिविटी जिला प्रभारी अंजू पवन भदौरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायसेन, एवं अनुविभागीय अधिकारी रायसेन मुकेश सिंह के मार्गदर्शन में, जिले में मतदान केन्द्रों, सार्वजनिक स्थलों पर ईवीएम, वीवीपैट का प्रदर्शन किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत हमारे दल द्वारा 23 से 28 अगस्त तक 142,सांची विधानसभा के सौंपे गये ग्रामों में प्रशिक्षक दल रघुवीर सिंह भदौरिया, अजय याज्ञिक, रामबाबू धाकड़ एवं सुरेंद्र आगरे द्वारा खरगावली, भादनेर,सिग्रामपुर, डाबरा इमलिया, मूरैलकला, कान पोहरा, करहौद, मूरैलखुर्द,अंडोल, बहेड़, डण्डेरा, सांचेत, सैगोनिया, ग्यारसाबाद, पीपलखेड़ी, वावलिया, हकीमखेड़ी अंधेर, पिपलाई राजनवाड़ी, पठारी, सूरई ,बनखेड़ी, बडौदा, अमराबद, नकतरा, पटी,भरदा, खंडेरा,नरवर,गुदावल, टिकोदा, सिरसोदा, चिलवाहा, घेंटाकछार महुआखेड़ा,भूसीबेटा, चांदनघोड़ा, गुंदरई कॉलोनी, कमका ,बघेड़ी, डाबर, बिशनखेड़ी, निसद्दीखेड़ा, कांठ, पठारी टपरा टोला सहित 52 से अधिक मतदान केन्द्रों पर मोबाइल डेमोंसट्रेशन वेन एवं ईवीएम, वीवीपैट का मतदाताओं के समक्ष प्रदर्शन करते हुए वोट डालने की प्रक्रिया बताई गई। साथ ही मतदाताओं को उनके मताधिकार का महत्व बताते हुए विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदान दिवस को अनिवार्य रूप से मतदान केन्द्र जाकर बिना किसी भय, दबाव या लालच के स्वविवेक से नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।