सलामतपुर में जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज को दी श्रद्धांजलि, सर्व समाज ने त्याग, तपस्या और बलिदान को किया याद
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बे के सुनारी सलामतपुर पंचायत कार्यालय में रविवार को जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज के देवलोक गमन होने पर सर्व समाज द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जैन समाज के अध्यक्ष नीरज जैन बंटी भैया ने बताया कि संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज को समस्त समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें आचार्य श्री के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया उन्होंने बताया कि मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज का कस्बे में 7 दिसंबर 2016 को 37 मुनि संघ के साथ आगमन हुआ था। आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के चरण कस्बे में पड़े। इस अवसर पर नगर के लोगों ने पुष्प , ढोल नगाड़ों के साथ 1 किलोमीटर लंबी रंगोली बनाकर तहे दिल से स्वागत किया था। और उनका रात्रि विश्राम श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सलामतपुर में हुआ था। उस समय हमें आचार्य श्री के चरण रथ छूने का सौभाग्य मिला था। मौजूद वक्ताओं ने जैन मुनि के द्वारा समाज सेवा, राष्ट्रीय सेवा के साथ जैन धर्म के लिए किए गए कार्यों का विस्तार पूर्वक वर्णन कर मौजूद व्यक्तियों को जानकारी दी। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत, बबलू पठान, विमल जैन, राकेश बिल्लोरे, नवल अग्रवाल, बल्लभदास अग्रवाल, शरद जैन, चक्रेश जैन, रीतेश अग्रवाल, हरीश मालवीया, संजीव यादव, प्रमोद जैन,