सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

ग्राम टिकोदा में सप्तदिवसीय श्री शिव शक्ति महायज्ञ के दूसरे दिन गुरूवार को यज्ञ अचार्य पंडित हरिनारायण शास्त्री ने बताया की पूरे विश्व का कल्याण करता है शिव-शक्ति महायज्ञ श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में श्री शिव शक्ति महायज्ञ चल रहा है जो की 29 मई से प्रारंभ हुआ है शिव-शक्ति महायज्ञ के दूसरे दिन अपने प्रवचन में टिकोदा के पंडित हरिनारायण शास्त्री ने कहा कि भगवान भोलेनाथ सच्ची भक्ति से तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों की सारी मनोकामना पूर्ण करते है. वह सभी प्रकार के अनिष्टों का निवारण करते हैं. कहा कि भगवान भोलेनाथ के मंदिर में शिव-परिवार की स्थापना सहित यज्ञ के शुभ आयोजन से गांव-समाज समेत पूरे प्रदेश, सम्पूर्ण राष्ट्र व विश्व का कल्याण होता है यज्ञ में बघेल परिवार द्वारा सहयोग दिया का रहा हैं।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र