सतीश मैथिल /अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM

रायसेन जिले के ग्राम पंचायत सगोनिया गांव में तीन दिवसीय श्रीराम यज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर बतौर प्रमुख जजमान नरेंद्र मीणा द्वारा चंद्रशेखर मीणा, धर्मेंद्र मीणा, बलवंत मीणा, निर्मल मीणा, पंडित अरुण कुमार शास्त्री, पंडित लक्ष्मीनारायण शास्त्री के सानिध्य में चल रहा है। तीन दिवसीय गुरुवार को भंडारे के साथ में पूर्णाहुति संपन्न होगी। इस मौके पर अतिथियों ने मिलकर कलश धारियों के माथे पर कलश देकर जल भरने हेतु कुए पर रवाना किया।इस दौरान तकरीबन सैकड़ों के संख्या में लाल व पीले वस्त्र में सुसज्जित होकर कलश धारी यज्ञ मंडप परिसर से निकलकर खंडेश्वर मंदिर पहुंचे। वही श्रद्धालु अपने हाथों में भगवा ध्वज लिए जय हनुमान,जय श्री राम के बुलंद नारे सर्वत्र क्षेत्र गुंजायमान कर रहे थे।और भक्ति की बयार बह रही थी। इधर ततपश्चात यज्ञाचार्य ने बजरंगबली महाराज की पूजन कराकर ने गंगा पूजन करा कर कलश में जल भरा कर उन्हें पुनः यज्ञ मंडप के लिए रवाना किया। वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश की स्थापना की गई। तत्पश्चात कलश धारियों एवं श्रद्धालुओं के बीच चना और गुड़ का वितरण किया गया। इस मौके पर ग्राम सगुनिया हिम्मतगड़ सहित सहित दर्जनों भर के ग्रामीण शामिल थे ।

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM