आज हनुमान जन्मोत्सव पर विहिप बजरंगदल निकालेगा नगर में भव्य शोभा यात्रा
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM
नगर में आज हर वर्ष की तरह ही हनुमान जन्मोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल विशाल भव्य शोभायात्रा निकालेगा। इस यात्रा का शुभारंभ सिंचाई विभाग कलोनी से दोपहर चार बजे के लगभग होगा जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई हनुमान मार्केट मंदिर पर समापन होगा। शोभा यात्रा में बाहर से आए अखाड़ा का प्रदर्शन होगा। साथ ही विदिशा, सांची व सलामतपुर क्षेत्र के गायक कलाकारों द्वारा विशाल भजनों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। साथ ही शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल नगर सलामतपुर में प्रत्येक वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर बड़े स्तर के साथ शोभा यात्रा निकालते आया है। जिसमें अखाड़ों के प्रदर्शन भी होता है। इसमें आस पास गांव जिनमें रातातलाई, सुनारी सलामतपुर, बेरखेड़ी चौराहा, त्रिमूर्ति चौराहा, कचनारिया, कुल्हड़िया, खोहा, रतनपुर, तिजालपुर, सांची, आमखेड़ा सहित अन्य कस्बों के सैंकड़ों कार्यकर्ता सम्मलित होते है।