महाकाल मंडल नकतरा ने निकाली कावड़ यात्रा

सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन।IND28.COM
महाकाल मण्डल नकतरा द्वारा लगातार 9 वर्षों से कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। इस बार भूतेश्वर महादेव धाम पर गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन केंद्र की स्थापना के उद्देश्य की पूर्ति हेतु लगभग 40 कांवड़ियों द्वारा लगभग 110 किमी दूर मां नर्मदा जी से जल लेकर कावड़ियों के साथ क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु डीजे ढोल नगाड़े के साथ बाबा भोलेनाथ की शाही सवारी लेकर टपरा टोला स्थित भूतेश्वर महादेव एवं रायसेन दुर्ग स्थित सोमेश्वर महादेव धाम पर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का महाजलाभिषेक किया एवं शीघ्र कामना पूर्ति हेतु प्रार्थना की। कांवड़ियों में भूतेश्वर मंदिर पुजारी अमृतानंद जी, मनीष बबेले, धीरज सिंह हिंदू, रोहित साहू, लोकेश साहू, हर प्रसाद खत्री, धीरज कुशवाहा, अभिषेक साहू, महेंद्र कुशवाहा, दीपक साहू, अजय राय, अभय राय, विनोद कुशवाहा,राज साहू, गजेन्द्र चौहान, इंद्रेश साहू, रामप्रकाश शर्मा, खिलान सिंह हरिनारायण मीणा कमर साहब, जितेन्द्र छोटू जगदीश वीरेंद्र मीणा मनोज प्रजापति गौरव कुशवाहा लखन मीणा नीरज लोधी राजा कुशवाहा ऋतिक साहू रामबाबू मीणा सहित अन्य महाकाल मण्डल के सदस्य शामिल हुए।