अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

मप्र शासन के निर्देशानुसार 16 अगस्त से 26 अगस्त तक रायसेन सहित सम्पूर्ण प्रदेश में मप्र जन अभियान परिषद द्वारा स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को सांची विकासखण्ड के ग्राम बांसखेड़ा से पेटलाद गुजरात की स्वामिनी तत्वएप्रियानंदा सरस्वती जी द्वारा स्नेह यात्रा का शुभारंभ किया गया। बांसखेड़ा में जनसंवाद का आयोजन किया गया, जिसमें संतों का उद्बोधन हुआ।मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक तथा स्नेह यात्र के समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत ने बताया कि बांसखेड़ा से यात्रा प्रारंभ होने के उपरांत ग्राम सिलवाह, सरचम्पा, ऐरन एवं गुलगॉव में यात्रा का प्रथम पडाव रहा। जिसमें साधु, संतों एवं यात्रा दल के विश्राम तथा सहभोज कार्यक्रम उपरांत यात्रा अगले ग्राम में प्रवेश करते हुये भगवनपुर कालोनी में संकीर्तन, सतसंग रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। इस यात्रा में नवांकुर संस्था, ग्राम वि.प्रस्फुपटन समितियॉ, सीएमसीएलडीपी छात्र, मेंटर्स एवं स्वैरच्छिक संगठन एवं स्थानीय साधु संत सम्मिलित है। रायसेन सहित प्रदेश के सभी जिलों में एक ही अवधि में समानांतर यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अधिकारियों द्वारा स्नेह यात्रा का सुचारू संचालन किया जा रहा है।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM