-यात्रा 14 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची खिरिया माता मंदीर

-3 थानों के कई पुलिसकर्मी रहे सुरक्षा की दृष्टि से तैनात

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

नगर में शनिवार को श्रीनव दुर्गा उत्सव समिति कटसारी के तत्वाधान में विशाल चुनरी पगयात्रा एवं महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास क्षेत्र के सैंकड़ों महिलाएं, बच्चे व पुरुष शामिल हुए। सुरक्षा की दृष्टि से 3 थानों के कई पुलिसकर्मियों का अमला मोके पर मोजूद रहा।वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा और रौनक चौधरी भी चुनरी पग यात्रा में शामिल हुए। इनके साथ ही  समिति के सदस्यों में राकेश शर्मा, चरण यादव, अभिषेक यादव, बबलू यादव, सौरभ यादव, हेमंत यादव, दीपक यादव, सुरेंद्र यादव, कपिल यादव, संजय मीणा, लालू यादव, राजू मैथिल, ऋषभ शर्मा, रोहित यादव, नीलेश यादव एवं पुजारी वीरेंद्र भी शामिल रहे। विशाल चुनरी पगयात्रा शनिवार सुबह 11 बजे द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ होकर त्रिमूर्ति चौराहा, मेढ़की, रतनपुर गिरधारी, खामखेड़ा, बहेड़िया, धुमगिरी होते हुए मां बीजासेन खिरिया वाली माता के दरबार कटसारी पहुंची।जहां खिरिया वाली माता को ग्यारह सो मीटर लंबी विशाल चुनरी अर्पित की गई। 

रास्ते में लगभग सौ स्थानों पर चुनरी यात्रा का हुआ भव्य स्वागत ----- महाआरती के बाद यात्रा का समापन किया गया। विशाल चुनरी यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। गौरतलब है कि नव दुर्गा उत्सव समिति कटसारी के तत्वाधान में विशाल चुनरी पगयात्रा लगातार 8 वर्षों से क्षेत्र में निकाली जा रही है। 

थिरकते राजस्थानी ऊंट व राधा कृष्ण नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र-----शनिवार को निकाली जा रही विशाल चुनरी पगयात्रा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राजस्थानी ऊँट, नाचते घोड़े, नाचते हाथी, नासिक के तासे, पंजाबी ढोल, उज्जैन के अखाड़े, इंदौरी ढोल, कश्मीरी ढोल, महाकाली ताण्डव, शिव बारात, दुल-दुल घोड़ी, राधेकृष्ण नृत्य माँ काली तांडव आदि आकर्षक का केंद्र रहे।

14 किलोमीटर पैदल चलकर पुहंची ग्राम कटसारी----शनिवार सुबह 11 बजे द्वारकाधीश मंदिर से शुरू हुई 11 सो मीटर लंबी चुनरी यात्रा 14 किलोमीटर पैदल चलकर मां बीजासेन खिरिया वाली माता के मंदिर में शाम 5 बजे पहुंची। रास्ते मे पड़ने वाले सलामतपुर, रातातलाई, त्रिमूर्ति चौराहा, मेढ़की, रतनपुर गिरधारी, खामखेड़ा, बहेड़िया व धुमगिरी सहित लगभग सौ स्थानों पर विशाल चुनरी यात्रा का स्वागत किया गया। चुनरी यात्रा में शामिल होने के लिए आसपास क्षेत्रों के लगभग 50 गांवों से महिलाएं, पुरुष व बच्चे सुबह से ही सलामतपुर पहुंच गए थे।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM