ग्राम गीदगढ़ पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी हुए शामिल
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को रायसेन जिले के सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम गीदगढ़ पहुंची। शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए सभी विभागों के शिविर लगाए गए। कार्यक्रम के आयोजन से पहले जनप्रतिनिधियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को तिलक लगाकर स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी पहुंचे। उन्होंने पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया एवं मौजूदा जन समूह को संबोधित किया। वह इस कार्यक्रम में गीदगढ़ पंचायत के सरपंच लीला कृष्ण अहिरवार, अंबाडी सरपंच प्रतिनिधि रमेश अहिरवार, दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक, खोहा सरपंच एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष कालूराम मीणा, युवा नेता हरिओम साहू, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।