पुलिस की मौजूदगी में निकली शोभायात्रा
दिनेश जोशी सांची रायसेन।(IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
समीप के ग्राम पंचायत गुलगांव में भगवान श्रीराम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजन के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा उत्साह पूर्वक शोभा यात्रा निकाली जा रही थी एवं आतिशबाजी की जा रही थी। इसी बीच एक दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने इस शुभ अवसर पर विरोध करने का प्रयास किया। जिसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन बड़ी संख्या में ग्राम गुलगांव पहुंचा। एवं शोभा यात्रा को पुलिस की मौजूदगी में उत्साह एवं उमंग के साथ संपन्न कराया गया। बताया जाता है कि जिन लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा था उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा समझाईश दी गई है। मामला शांत करने का पूरा प्रयास प्रशासन द्वारा किया गया। भारी पुलिस बल मौजूद होने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग ग्राम गुलगांव पहुंच गए थे।सभी लोगों ने एकता का परिचय देते हुए हिंदू संगठन ने जय-जय श्रीराम के नारे लगाते हुए जमकर उत्साह मनाया एवं आतिशबाजी की। प्रशासन का ऐसा प्रयास रहा है कि कोई विरोध करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।