-रहवासियों ने हार फूल से स्वागत कर किया रवाना

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

दुनिया में आस्था से बड़ी कोई चीज नहीं है इस बात को चरितार्थ कर रहे है सलामतपुर के दो युवक जो लगभग आठ सौ किलोमीटर की साईकिल यात्रा कर अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे। रविवार को ग्रामवासियों ने निशांत राजपूत और कार्तिक मेहरा को हार फूल से स्वागत कर अयोध्या उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया। गौरतलब है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जहां लाखों लोग प्रतिदिन अयोध्या पहुंच रहे हैं। तो वहीं कस्बे से दो श्रद्धालू साइकिल से आठ सौ किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए अयोध्या पहुंचेंगे व रामलला के दर्शन करेंगे। ये दोनों श्रद्धालु यात्रा के साथ ही अपने गांव के मंदिरों में जाने के लिए भी सनातन धर्म के लोगों से आग्रह करेंगे। ताकि हर हिन्दू मंदिरों से जुड़े जिससे गांव का एक एक मंदिर अयोध्या की तरह चमके।और उन्होंने बताया कि लगभग 27 फरवरी को हम लोग हमारे आराध्य भगवान श्री रामलला के दर्शन अयोध्या पहुंचकर करेंगे। और हम दोनों प्रतिदिन 40 से 45 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। वहीं निशांत राजपूत और कार्तिक मेहरा ने अपने अन्य साथियों के साथ श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत घर घर निमंत्रण देने में भी अहम भूमिका निभाई थी। इन्होंने गांव गांव जाकर एक एक घर में प्रभुराम के भव्य मंदिर में दर्शन करने के लिए न्योता दिया था।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM