सांचेत से अयोध्या धाम निकली पैदल यात्रा सोलहवें दिन मदारीपुरा फतेहपुर पहुंची
-11 भक्तों की टीम 655 किलोमीटर का सफर करेगी तय
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत से 655 किलोमिटर की पैदल यात्रा पर अयोध्या धाम के लिए निकली यात्रा में ग्राम सांचेत के संतोष उपाध्याय और ब्रजमोहन सेन शिक्षक ने बताया 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद इसको लेकर पूरे देश में उत्साह रहा देश के कोने-कोने से राम भक्त अयोध्या पहुंचे। कोई पैदल पहुंच तो कोई साइकिल या अन्य तरीकों से इसी क्रम में हमने भी यह वात ठान ली थी जब हमारे स्कूल की छुट्टियां लगेगी तो हम भी रामलला के दर्शन करने अयोध्या धाम जाएंगे। और राम जी ने हमारी सुनी और हमारी यात्रा जारी है। सांचेत से 11भक्तों की टोली 655 किलोमीटर की यात्रा पर अयोध्या धाम निकले हैं। सांचेत से अयोध्या जा रहे राम भक्त पद यात्रा कर शनिवार रात मदारीपुरा फतेहपुर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने उसका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। राम भक्त ने लोगों से अपील की है कि राम मंदिर बन गया है, अब हिंदू एक हो जाओ. सनातन धर्म की राह पर चलो। भगवान राम की तरह जीवन जियो और उनके आदर्श पर चलो। इससे पूर्व सोनकच्छ निवासी नर्वदा प्रसाद पाल के संबंधी आकाश पुत्र सतीश पाल ने मां शारदा मंदिर पर जाकर भोजन कराया पदयात्रा के 6 दिवस ग्राम वीला वि. ख.बांडा जिला सागर से पदयात्रा प्रारंभ हुई। इससे पूर्व रात्रि हनुमान मंदिर पर जहां महेश सेन के मित्र लखन सिंह ने 40 किलोमीटर दूर ग्राम सेमरा से आकर सभी यात्रियों को भोजन कराया एवं अग्गम खत्री के रिश्तेदार शुभम खत्री ने आकर स्वागत किया था। सिद्धेश्वर महादेव मंदिर दतौली अयोध्या पदयात्रा विश्राम हुआ रविवार सुबह फतेहपुर से 5 किलोमीटर पूर्व हनुमान मंदिर पर यात्रा प्रारंभ की 2 जून को अयोध्या पहुंच जायेगी। और रामलाला के दर्शन करेंगे। यात्रा में संतोष उपाध्याय पत्नी माया उपाध्याय मलखान पवैया पत्नी विनीता पवैया अतर सिंह लोधी शिक्षक व्रजमोहन सेन लक्ष्मण सिंह जोनिया लक्ष्मीनारायण लोधी महराज सिंह लोधी और उनकी पत्नी साथ एक जोड़ा ग्राम निसद्दीखेड़ा से यह पैदल यात्रा 11 मई को कस्बा सांचेत से निकली थी। जिसमें पहले दिन महाबल खोय मन्दिर दूसरे दिन बेगमगंज ओर तीसरे दिन सागर पैदल यात्री हर रोज़ तीस से 35 किलोमिटर का सफर पैदल कर रहे है। सभी यात्रियों का रास्ते में लोगों द्वारा हार फूल मालाओं के साथ चाय नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की जा रही है।