सतीश मैथिल सांचेत/विदिशा। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

विदिशा के अहमदपुर कस्बे से रविवार को सातवीं चुनरी यात्रा निकाली गई। जिसमें राधा कृष्ण की जोड़ी ने सभी का मन मोह किया नवरात्री के अवसर पर 251 फीट लंबी चुनरी मां छोले बाली मैया के खंडेरा में मंदिर में माता को समर्पित की जाएगी।चुनरी यात्रा के आयोजक बलवीर सिंह रघुवंशी अमित रघुवंशी बताते हैं कि वे पिछले सात वर्षों से शारदीय नवरात्रि में माता की चुनरी लेकर खंडेरा जाते हैं। इस दौरान सुबह 8 बजे पैदल यात्रा करके शाम 5 बजे मां छोले बाली मैया को चुनरी चढ़ाई जायेगी। यात्रा से पहले कस्बे में माता बिंदेश्वरी की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई यात्रा खंडेरा मां छोले बाली मैया की तरफ रवाना हुई। इसके मौके पर महिलाओं और बच्चों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।स्थानीय लोग बताते हैं कि नवरात्रि में खंडेरा में चुनरी चढ़ाने से सभी मनोकामना पूरी होती हैं।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र