सिंधी समाज ने गुरुद्वारे से निकाली ढोलनगाड़ों के साथ शोभायात्रा, सजे कीर्तन दरबार
-गुरुचरणों में टेका मत्था, खुशहाली समृद्धि को हुई अरदास
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व शुक्रवार सिंधी पंजाबी समाज द्वारा श्रद्धाभक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाया। गुरुनानक देव की जन्म जयंती पर्व के चलते शहर के मुखर्जी नगर कॉलोनी स्थित सिंधी समाज गुरुद्वारे में अखंड पाठ किए गए ।हवन पूजन आरती भी हुई ।साथ ही पूर्व संध्या पर भी कीर्तन दरबार सजाए गए।मौके पर पंजाबी सिंधी समाज रायसेन के श्रद्धालु परिवार सहित गुरु चरणों में माथा टेकने पहुंचे। गुरुद्वारे में कथा, कीर्तन दरबार सजे और रागी जत्थे, कीर्तन, प्रवचन से संगत को निहाल किया।करेंगे। शुक्रवार को सुबह सिंधी पंजाबी समाज के लोग परिवार सहित एकत्रित हुए।इसके बाद मारुति नन्दन मन्दिर सागर रोड़ पाटनदेव पर मन्दिर के पुजारी पंडित रामेश्वर उपाध्याय द्वारा हाथ ठेले में सजी गुरुनानक देव की झांकी की पूजन आरती कर शोभायात्रा की शुरुआत की।नाचते गाते हुए समाज की महिलाएं युवतियां छोटे बड़े युवाओं की टीम शामिल हुई।बैंडबाजों और ढोलनगाड़ों की धुनों के बीच गुरुनानक देव की जन्म जयंती की खुशियां मनाई।आयो लाल.... झूले लाल भी जमकर गूंजा।