मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सांची द्वारा गौरव यात्रा का किया गया भव्य स्वागत
दिनेश जोशी सांची रायसेन। IND28.COM
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने तथा पानीपत के तृतीय युद्ध के पुण्यस्मरण हेतु ,भारत के गौरवशाली इतिहास को दर्शाती हुई पुणे से पानीपत तक जाने वाली गौरव यात्रा का भव्य स्वागत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड सांची द्वारा किया गया । ग्राम राजीव नगर खरवई ,रायसेन नगर, ग्राम बारला पग्नेश्वर एवं सांची में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं नगर विकास प्रस्फुटन समितियो ने यात्रा का भव्य स्वागत किया है। इस दौरान विशेष रूप से विकासखंड समन्वयक आनंद कुमार नेमा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति उचेर नवांकुर संस्था से विकास शर्मा ,नगर रायसेन से जितेन्द्र शर्मा, मेंटर्स, ब्रिजेंद्र राजपूत, योगेश गौर, हीरालाल शर्मा , मीना रैकवार, नगर सांची से गोविन्द प्रसाद वर्मा, शिवकुमार प्रजापति, अजय ठाकुर , मौनु मेकानिक , सहित सांची नगर के अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे ।