सांची विश्वविद्यालय योग टीम ने गैरतगंज कॉलेज में दिया कार्यशाला प्रशिक्षण
अदनान खान सांची रायसेन। एडिटर इन चीफ (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के योग विभाग की टीम ने मंगलवार को गैरतगंज के शासकीय कॉलेज में जाकर योग कराया। बड़ी संख्या में छात्रों ने योग की इस कार्यशाला में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विश्वविद्यालय के योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उपेंद्र बाबू खत्री ने छात्रों को बताया कि आज मनुष्य शारीरिक और मानसिक कष्टों से अधिक जूझ रहा है इस कारण से इस दौर में योग की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ जाती है।योग के शोधार्थियों ममता चौधरी और कुंजबिहारी शाक्य ने महाविद्यालय के छात्रों को योग के आध्यात्मिक आयाम, ध्यान तथा फिटनेस के गुण सिखाएं। ग़ैरतगंज महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीता सोनी ने कहा कि छात्रों की सफलता एवं परिपूर्णता के लिए योग अभ्यास एवं ध्यान अत्यंत आवश्यक है। विश्वविद्यालय की टीम ने छात्रों को कॉलेज के बाद की उच्च शिक्षा तथा करिअर के लिए काउंसलिंग भी दी तथा सांची विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों से भी अवगत कराया ताकि पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट की पढ़ाई के लिए छात्र रायसेन ज़िले में ही शिक्षा प्राप्त कर सकें।