अदनान खान भोपाल। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

प्र.म. एक्सीलेंस शासकीय हमीदिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ने मध्य प्रदेश राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर 2025 रीवा अमरकंटक में प्रथम दिवस अपना योगदान दिया।राष्ट्रीय सेवा योजना मध्य प्रदेश राज्य स्तर शिविर  सम्मेलन में प्रथम दिन की शुरुआत बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा प्रभात फेरी निकली गई एवं परियोजना कार्य में साफ सफाई एवं परिसर स्वच्छता की गई। दोपहर के बौद्धिक सत्र में आज के मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा विभाग इंद्र सिंह परमार , विधायक महोदय फंडी लाल, नगरपालिका की अध्यक्ष आरती सिंह,  भारतीय जनता पार्टी जिलाधिकारी हीरा सिंह श्याम, कलेक्टर (अनुपपुर) हर्ष पंचोली, राज्य एन एस एस अधिकारी मुकेश अग्नित्री उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित जानकारी दी अवधेश प्रताप सिंह विश्व विद्यालय ( रीवा) के समन्वयक ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ हमीदिया महाविद्यालय का प्रतिनिधत्व स्वयंसेवक जयकुमार अहिरवार अरविंद जाटव आर्यन रजक आयुष ठाकुर द्वारा किया जा रहा है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28