-सलामतपुर सहकारी संस्था के कर्मचारी किसानों के घर घर जाकर दे रहें हैं योजना का लाभ

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM

मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना के अंतर्गत कृषक सेवा सहकारी संस्था सलामतपुर द्वारा गांव-गांव में जाकर दीवार लेखन से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। संस्था प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी ने बताया कि संस्था के रतनपुर, तिजालपुर, कचनारिया, मुक्तापुर, रातातलाई, शाहपुर, मुड़ियाखेड़ा, सुनारी सलामतपुर सहित अन्य गांवों में दीवार लेखन के माध्यम से किसानों को मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना के लाभ बताए जा रहे हैं। ब्याज माफी योजना में जितने भी कालातीत किसान हैं उनके घर घर जाकर ब्याज माफी के फार्म भरवाए जा रहे हैं। और उनको मुख्यमंत्री की इस प्रोत्साहन योजना के लाभ बताए गए। वहीं जो लोग इसमें फार्म भरेंगे उनका ही ब्याज माफ होगा और उनको आगामी ऋण लेना आसान होगा। सहकारी संस्था में कुल 72 सदस्य कालातीत हैं। जिनमें से 61 किसानों के फार्म भरवा दिए गए हैं। बचे हुए 11 किसानों को भी क्षेत्र में संपर्क कर उनके भी फार्म भरवाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि इस योजना में ग्यारह लाख से अधिक किसानों का 2123 करोड़ राशि का ब्याज माफ किया जाएगा। और जो किसान फसल ऋण के डिफाल्टर हो गए हैं और खाद बीज भी नहीं उठा पा रहे हैं सरकार उनका ब्याज माफ करने की योजना लाई है। सभी किसानों के ब्याज की राशि सरकार भरेगी। सरकार किसानों को ऋण माफी योजना के माध्यम से लाभ पहुंचा रही है । किसानों को लाभ पहुंचाने ऋण माफी योजना शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें सभी किसानों को जो इस योजना अंतर्गत पात्र हैं उनसे फार्म जमा करवाए जा रहे हैं। जिससे की किसानों को राहत मिल सके।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान प्रधान संपादक IND28.COM