पात्र लोगों को नहीं मिला पीएम आवास योजना का लाभ आज भी झुग्गी झोपड़ी में रहने को हैं मजबूर
-ज़िम्मेदार अधिकारियों की बेरुखी के चलते परेशान हैं स्थानीय रहवासी
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
सरकार ने खुद का आवास होने का सपना दिखाकर कुछ मकान तो बना दिए, लेकिन आज भी कई गरीब झोपड़ी में रहकर पीएम आवास की स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण सांची जनपद की ग्राम पंचायत अम्बाड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव मुश्काबाद में देखने को मिल रहा है जहां जरूरतमंदों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और वह कच्चे घरों पर प्लास्टिक की पन्नी चढ़ाकर रहने को मजबूर हैं। रहवासियों ने इस समस्या से ज़िम्मेदारों को कई बार अवगत कराया लेकिन स्तिथि वहीं की वहीं बनी हुई है। अब मज़दूर वर्ग के रहवासियों ने रायसेन कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है। अब देखने यह है कि कब तक इन गरीब मज़दूरों को पक्का मकान मिल पाता है।
गरीब को पक्का घर देने का वादा मुश्काबाद गांव में हो रहा है सफेद हाथी साबित---केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर गरीब को पक्का घर देने का वादा मुश्काबाद गांव में सफेद हाथी साबित हो रहा है। यहां पिछले दस से पंद्रह वर्षों से अत्यंत गरीब परिवार के लोग अपने घर के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें आज तक उनके पक्का घर नहीं मिल पाया है।
कच्चे घर में पन्नी चढ़ाकर रह रहे हैं मज़दूर वर्ग के लोग---सांची जनपद के अम्बाड़ी पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम मुश्काबाद में अभी तक बहुत से पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। यहां के लोग छप्पर के नीचे या फिर पन्नी डालकर रहने को मजबूर हैं। किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इसके लिए कई बार ग्राम पंचायत में अपील की गई है, लेकिन अभी तक आवास नहीं मिला है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में मात्र 3 पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा किसी को भी पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। अब सवाल खड़ा होता है जहां प्रदेश सरकार विकास पर्व मना कर विकास करने का ढिंढोरा पीट रही है मगर हकीकत आप यह तस्वीर देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।
इनका कहना है।
हमारे गांव में कुटीर योजना का किसी को भी लाभ नहीं मिला है। कच्चे घरों में रहने को मजबूर हैं। बारिश के मौसम के चलते कच्चे घरों में पन्नी चढ़ाकर रहना पड़ रहा है। घर में पानी टपक रहा है। कई बार इस समस्या को लेकर पंचायत में शिकायत भी करी है। लेकिन बस बोला जाता है कि लिस्ट में आपका नाम है। जल्दी आपको कुटीर का लाभ मिलेगा। लेकिन कई साल बीतने के बाद भी कोई लाभ नहीं मिला है।
जायदा बी, स्थानीय रहवासी मुश्काबाद।
गांव में 10 से 12 घर है किसी को भी पीएम आवास या सीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। हम 15 सालों से कुटीर मिलने का इंतजार कर रहे हैं। ना तो गांव में पक्का रास्ता है और ना ही पीने के पानी की कोई सही व्यवस्था है। इन समस्याओं के चलते रहवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।
नसीम खान, स्थानीय रहवासी मुश्काबाद।
गांव में कच्ची टपरिया बना कर रहना पड़ रहा है। बारिश का मौसम होने के कारण पन्नी चढ़ाई है। लेकिन उसके बाद भी घर के अंदर पानी टपक रहा है। बच्चों के साथ काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर कभी भी कोई अधिकारी या जिम्मेदार लोग आते ही नहीं है कि हमारी समस्याओं का समाधान हो सके। हम आप के माध्यम से शासन प्रशासन से गुहार लगाते हैं कि जल्दी हमारी समस्याओं का समाधान किया जाए।
असमा बी, स्थानीय रहवासी मुश्काबाद।