आदिवासी समुदाय के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए शुरू की है पीएम जनमन योजना: विधायक डॉ चौधरी
-कायमपुर में प्रधानमंत्री जनमन योजना तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
सांची विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जमुनिया के ग्राम कायमपुर में आयोजित प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) कार्यक्रम और विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के लाभार्थियों से संवाद तथा प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाईव प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर अरविंद दुबे सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।विधायक डॉ चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आदिवासी समुदाय के आर्थिक-सामाजिक उत्थान के लिए प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन) शुरू किया गया है, जिसमें सबको पक्का घर, हर घर नल से जल, गांव गांव तक सडक, हर घर बिजली, शिक्षा के लिये हॉस्टल, कौशल विकास, दूरदराज गांव तक मोबाइल मेडीकल यूनिट, सबको पोषण, उन्नत आजीविका एवं दूरदराज गांव तक मोबाइल नेटवर्क आदि सुविधाएं प्रदान करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उनका आर्थिक विकास और कल्याण किया जा रहा है। विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना अति पिछड़े बेगा, सहरिया और भारिया जनजाति के नागरिकों के कल्याण और विकास के लिए शुरू की गई है, जिससे जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। प्रधानमंत्री जनमन योजना में यहां से सहरिया जनजाति के 30 परिवार शामिल हैं। इन 30 परिवारों को आज पक्का मकान बनाने के लिए बैंक खाते में अभी 50-50 हजार रू की किश्त डाली गई है। इन परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। विधायक डॉ चौधरी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है कि सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी और हितग्राहीमूलक योजनाओं का प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ-साथ प्रधानमंत्री की गारंटी भी ग्राम पंचायतों और नगरों में पहुंच रही है। यात्रा के दौरान आयोजित शिविरों में सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही जो व्यक्ति योजनाओं के लाभ से शेष रह गए हैं, उनसे आवेदन भी लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गरीबों के पक्के मकान बनाए गए। आयुष्मान कार्ड से एक साल में निजी अस्पतालों में पांच लाख रू तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा दी गई है। गरीबों को निःशुल्क अनाज मिल रहा है। किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 06 हजार रू और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 06 हजार रू इस प्रकार कुल 12 हजार रू की राशि हर साल दी जा रही है। स्कूलों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन, निःशुल्क किताबें, गणवेश, साईकिल प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत बहनों को 1250 रू हर महीने प्रदान किए जा रहे हैं। विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। उन्होंने लगभग 100 करोड़ रू की योजना से 25 गॉवों को जल जीवन मिशन से जोड़ा है, जिसमें कायमपुर भी शामिल है। योजना के तहत इन गॉवों में हर घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल दिया जाएगा। आज कायमपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें जिला प्रशासन, सभी विभागों के अधिकारी आए हैं। जो भी नागरिक योजनाओं का लाभ लेने से छूट गए हैं, वह यहां आवेदन करें। जिससे कि पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिया जा सके। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने प्रधानमंत्री जनमन योजना और विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी दी।
भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की ली गई शपथ----शिविर में विधायक डॉ चौधरी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों को वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकने, देश समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई गई।
विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को वितरित किए स्वीकृति पत्र-----शिविर में विधायक डॉ चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य योजनाओं के स्वीकृति पत्र और हितलाभ हितग्राहियों को प्रदान किए गए।
विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की दी गई जानकारी-----विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, उद्योग विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग सहित अनेकों विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर नागरिकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।