सईद नादां बेगमगंज रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

विकासखंड के ग्राम मुड़िया चंपत  में रहने  एक परिवार की बेटी को मिला आरबीएसके का सहारा कटे होंठ का सफल ऑपरेशन से चेहरे पर रौनक लौटी।ग्राम मुड़िया चंपत निवासी सत्येंद्र भावना की 5 वर्षीय बेटी हर्षिता का जन्म से ही होंठ कटा हुआ था। जिसको लेकर माता-पिता काफी चिंतित थे की बेटी का होंठ कटा हुआ है बड़े होने के बाद इसे कौन विवाह कर ले जाएगा। जब इसकी जानकारी आरबीएसके के डॉक्टर बबलू साहू को लगी तो उन्होंने यह बात सीबीएमओ डॉ दिनेश गुप्ता के संज्ञान में लाकर तत्काल उसका प्रकरण बनाकर सर्जरी की डेट ली और भोपाल के लोहाटी हॉस्पिटल शाहपुरा भोपाल में शासन की योजना के तहत निशुल्क कटे होंठ की सर्जरी कराकर माता-पिता की चिंता को दूर किया।आपको बता दें कि परिवार की स्थिति ऐसी थी कि वो बच्ची को लेकर बहुत परेशान हो गए । एसे में मामला आरबीएसके टीम के संज्ञान में आया और तुरंत ही सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान मे उपचार हेतु भेजा गया । जहां बच्चे का देश के बहुत अच्छे  विशेषज्ञ द्वारा सर्जरी कर कटे होंठ को सही कर दिया गया। सर्जरी के बाद बच्ची स्वस्थ और खुश है । परिवार भी शासन की योजना का आभार व्यक्त कर रहा है। ऐसे प्रकरण आम जन का सरकार में विश्वास बड़ाते हैं। आइये हम सब एक ज़रूरतमंद को सही जगह पहुँचने में एक कड़ी बने और एक जान या रूप बचाने का प्रयास करे। यदि ऐसा कोई बच्चा जो जन्मजात विकृत है और आपकी जानकारी में आता है तो उसकी जानकारी सिविल अस्पताल में देकर शासन की योजना का लाभ उन तक पहुंचने में मददगार साबित हो।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र