अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन सिंह यादव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को सांची जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रातातलाई में शिविर का आयोजन किया गया। जो दो दिन तक रहेगा। जिसमें पंचायत विभाग, राजस्व विभाग ,शिक्षा विभाग, कृषि विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग ,पशुपालन विभाग, सहित अन्य विभागों के काउंटर लगाए गए हैं। एवं योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त तहसीलदार सांची नियति साहू, सरपंच रघुवीर सिंह मीणा, इंजीनियर आकांशा अग्रवाल, जनपद सदस्य सोनू बुनकर, सचिव ब्रजेश अहिरवार, विजय चौकसे, छतर सिंह मीणा, राकेश मीणा, बल्लभदास अग्रवाल, सहायक सचिव शैलेन्द्र मीणा, राजस्व विभाग से पटवारी नागेश्वर अटेरिया, मूलचंद अहिरवार, कृषि विभाग,पीएचई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सहायिका सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे । 

शिविर में 54 हितग्राहियों ने दिए आवेदन---सांची जनपद क्षेत्र की रातातलाई पंचायत के शिविर में कुल 54 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमे से 16 आयुष्मान कार्ड, 3 जन्म प्रमाणपत्र, 8 वृद्धावस्था पेंशन, 20 खसरा खतौनी नक्शा। शेष बीपीएल, पेंशन,1 प्रधानमंत्री सम्मान निधि, 4 बीपीएल राशन कार्ड, 2 खाद्यान्न पर्ची  के आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनका निराकरण कर आवेदक को सूचित किया जा रहा है। यह शिविर शुक्रवार को भी निरंतर जारी रहेगा। वहीं सरपंच रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि गुरुवार को यहां शिविर में कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों से आवेदन लेते हुए उनका निराकरण किया जा रहा है। जो भी ग्रामीण पात्र होने के बाद भी योजनाओं का लाभ लेने से छूट गए हैं, वह यहां आवेदन दें। जिससे कि उन्हें भी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने बताया कि रातातलाई सहित आसपास के क्षेत्रों में तेजी से विकास के काम हुए हैं। और सम्पूर्ण जिले में 19 दिसम्बर से सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रातातलाई में प्रशासन गॉव की ओर थीम पर शिविर आयोजित किया गया है। शासन की मंशा है कि नागरिकों को विभिन्न सेवाओं व योजनाओं के लाभ के लिए कार्यालयों के चक्कर ना लगाना पड़े, इसके लिए गॉवों में शिविर लगाए जा रहे हैं जिनमें सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आवेदन लिए जा रहे हैं। साथ ही उन आवेदनों का त्वरित निराकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गॉव में यह शिविर दो दिवस तक लगाए जा रहे हैं। कुछ आवेदनों का प्रथम दिवस निराकरण नहीं होने पर उनका द्वितीय दिवस निराकरण किया जाता है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28