अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र

सांची परियोजना के अंतर्गत दीवानगंज सेक्टर के गद्दीकरार आंगनबाड़ी केंद्र में यूनानी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। दीवानगंज यूनानी अस्पताल की ओर से आयोजित इस शिविर में क्षेत्र के लोगों को निशुल्क परामर्श और दवाएं प्रदान की गईं। शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।इस अवसर पर यूनानी चिकित्सालय से संयोगिता गौर, यूनानी कंपाउंडर इमरान खान और साधना सिंह चौहान ने लोगों को परामर्श दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम सक्सेना और सहायिका मोनिका शाक्य ने शिविर के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई। शिविर के दौरान लोगों को यूनानी चिकित्सा पद्धति के महत्व और उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, बीमारियों से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के उपाय भी बताए गए। वहीं स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण के बारे में बताया व आहार का महत्व समझाया।छोटे बच्चों को आयु अनुसार भोजन की आदतों में बदलाव, किशोरियों की समस्याओं, गर्भवती महिलाओं के पोषण तथा एनीमिया की रोकथाम के बारे में जानकारी दी।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28