बढ़ रहा है आत्मविश्वास, जाग रही है एक नई आस,पर्यटन स्थलों के ड्राइविंग सीट पर महिलाएं

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के तहत मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा साँची पर्यटन संकुल में समर्थ संस्था के समन्वय से ड्राइविंग और ईरिक्शा का प्रशिक्षण स्थानीय युवतियों को दिया जा रहा है। यह कार्यक्रम पर्यटन स्थल सुनारी से सलामतपुर के नगरीय क्षेत्र में चलाया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षु युवतियों का उत्साह और आत्मविश्वास और भी युवतियों को आगे आने के लिए प्रेरित कर रहा है। मध्य प्रदेश शासन की ये पहल पर्यटन स्थलों पर महिला सेवा प्रदाताओं की संख्या बढ़ा रही है ताकि महिला पर्यटक और भी अधिक सहज वातावरण में हिन्दुस्तान के दिल में पर्यटन का आनंद उठा सकें। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड एवं जिला प्रशासन के अंतर्गत पर्यटन स्थलों को महिलाओं हेतु सुरक्षित एवं भयमुक्त बनाना है इसके लिए इन स्थलों के आस पास की महिलाओं एवं लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है। और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने उन्हें ई-रिक्शा, टूरिस्ट गाईड,सिक्युरिटी गार्ड, पंप पर काम करने हेतु एवं अन्य कार्यो की ट्रेनिंग के साथ ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।