-मरीज के परिजनों ने सीसीटीवी एवं सोनोग्राफी की मांग की

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी 

सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले दीवानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दीवानगंज पंचायत के सरपंच गिरजेश नायक एवं भाजपा मंडल मंत्री अमित पाल सिंह राघव ने औचक निरीक्षण किया। और व्यवस्थाओं को देखा, वही अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली,  कुछ मरीजों के परिजनों ने बताया कि डिलीवरी के लिए  महिलाओं  के लिए अस्पताल लाते हैं कई बार परिजनों को रात भी रुकना पड़ता है रात में महिला डॉक्टर भी ड्यूटी करती हैं ऐसे में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं जिससे अस्पताल के आसपास आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा सके, वहीं कुछ लोगों ने बताया कि अस्पताल में सोनोग्राफी और एक-रे की सुविधा नहीं है जिससे क्षेत्र के लोगों को सांची रायसेन या भोपाल जाना पड़ता है। वहीं अस्पताल में स्टाफ नर्स की भी कमी है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28