AAP का BJP पर हमला, 'भाजपा की उपलब्धियां' नामक किताब को किया पेश
दिल्ली: दिल्ली चुनावों के करीब आते ही आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सोमवार को AAP ने एक अनोखी रणनीति अपनाते हुए 'BJP की उपलब्धियां' नामक एक खाली किताब का अनावरण किया. इस किताब के जरिए AAP ने BJP पर अपने चुनावी वादों को पूरा करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया.
किताब के खाली पन्ने दिखाते हुए BJP पर तंज कसा
AAP के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस किताब को लॉन्च करते हुए BJP की केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि BJP ने 2014 में सत्ता में आने के बाद बड़े-बड़े वादे किए थे. चाहे वह हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने की बात हो, हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा हो या फिर रुपये को डॉलर के मुकाबले मजबूत करने की उम्मीद हो, BJP इन सभी वादों पर खरी नहीं उतरी. संजय सिंह के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP नेता पर 'भ्रामक जानकारी फैलाने' और 'राजनीतिक साजिशों' में शामिल होने का आरोप लगाया. संजय सिंह ने कहा कि AAP की किताब BJP की 'उपलब्धियों' का ब्योरा पेश करती है और उन्होंने किताब के खाली पन्ने दिखाते हुए BJP पर तंज कसा.
AAP नेता का आरोप वादों के सहारे चल रही BJP
संजय सिंह ने कहा कि 1925 में आरएसएस की स्थापना हुई, 1952 में जनसंघ बना और 1980 में BJP का गठन हुआ. तब से BJP ने कई राज्यों में सरकार बनाई और तमाम वादे किए, लेकिन लोगों के बैंक खातों में 15 लाख रुपये डालने, हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने, झुग्गियों में रहने वालों को पक्के मकान उपलब्ध कराने, पेट्रोल को 50 रुपये प्रति लीटर पर बेचने और रुपये को डॉलर के मुकाबले मजबूत करने जैसे वादे पूरे नहीं किए. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के लोगों से कई वादे किए, लेकिन BJP ने उन वादों को पूरा करने का कोई हिसाब नहीं दिया. आज AAP पार्टी पूरे देश के सामने उनका लेखा-जोखा पेश कर रही है. इस किताब में केंद्र सरकार के अधूरे वादों का उल्लेख किया गया है. जिनमें दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण, किसानों की आय दोगुना करने की योजना और पेट्रोल-डीजल की कीमतों को नियंत्रित करने जैसे मुद्दे शामिल हैं. संजय सिंह ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि BJP की उपलब्धियों पर आधारित यह किताब लोगों के सामने पार्टी की हकीकत उजागर करती है.
संजय पर BJP का पलटवार
AAP के इस कदम पर BJP ने तुरंत पलटवार किया. दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसे 'राजनीतिक ड्रामा' करार दिया और कहा कि AAP सरकार झूठे आरोप लगाने और जनता को गुमराह करने में माहिर है. अगर संजय सिंह और केजरीवाल सरकार दिल्ली में मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर ध्यान देते, तो उन्हें हकीकत का अंदाजा होता. सचदेवा ने BJP के प्रमुख विकास कार्यों की सूची गिनाते हुए कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे, मेरठ एक्सप्रेसवे, प्रगति मैदान टनल और यूआर2 जैसी परियोजनाएं दिल्ली में यात्रा को सुगम बना रही हैं और वायु प्रदूषण को कम करने में मदद कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल अपने शीशमहल को सजाने में व्यस्त थे, तब प्रधानमंत्री मोदी भारत मंडपम और यशोभूमि जैसी परियोजनाओं का निर्माण कर रहे थे. BJP ने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार ने दिल्ली के परिवहन को मजबूत करने के लिए 1,300 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें मुहैया कराई हैं, जबकि AAP सरकार पिछले दस वर्षों में DTC के लिए एक भी नई बस खरीदने में असफल रही.
राजनीतिक संदेश और जनता की प्रतिक्रिया
इस राजनीतिक खींचतान के बीच दोनों पार्टियों का उद्देश्य जनता को अपनी ओर आकर्षित करना है. जहां AAP, BJP पर वादाखिलाफी और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर निशाना साध रही है. वहीं BJP दिल्ली के विकास और बुनियादी ढांचे को सुधारने के अपने प्रयासों को उजागर कर रही है. AAP नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया "X" पर लिखा कि BJP की उपलब्धियों पर आधारित इस किताब को लॉन्च करना जरूरी था. यह जनता को यह दिखाने का प्रयास है कि BJP ने कितने झूठे वादे किए हैं. इस बीच BJP ने AAP को विकास विरोधी करार दिया और दावा किया कि उनकी सरकार ने देशभर में सड़कों, मेट्रो परियोजनाओं और वाणिज्यिक केंद्रों का निर्माण करके भारत को विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है. आने वाले दिनों में इस राजनीतिक तकरार का क्या असर पड़ेगा, यह देखना दिलचस्प होगा. चुनावों में जनता किसे समर्थन देती है, यह तय करेगा कि इन आरोप-प्रत्यारोपों का जनता पर कितना प्रभाव पड़ा.