-प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल विदिशा मेडिकल कॉलेज रेफर

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

गुरुवार को थाना क्षेत्र के भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के लांबाखेड़ा मोड़ पर एक सवारी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ऑटो में बैठे पति पत्नी सहित पुत्री घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार दोपहर एक बजे से दो बजे के बीच हाइवे के लांबाखेड़ा मोड़ पर एक शाक्या परिवार जो बजाज ऑटो एमपी04 जेडएच 6937 में बैठकर करोद भोपाल से विदिशा अपनी ससुराल जा रहा था। रास्ते में लांबाखेड़ा मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी वजह से ऑटो चालक प्रेमनारायण शाक्या उसकी पत्नी पूजा शाक्या और 2 वर्षीय पुत्री हर्षिता शाक्या घायल हो गए। तीनों ही घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। तीनों के सिर में चोट होने के कारण विदिशा के मेंडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने फिलहाल ऑटो को थाने में खड़ा करा लिया है।

आए दिन हो रहे हादसों को देखते हुए रहवासियों ने हाइवे को 4 लाईन करने की मांग की--- भोपाल विदिशा नेशनल हाइवे 146 और स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, सांची, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस भी इस सड़क को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि एनएच 146 और स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर, सांची व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।

इनका कहना है।

नेशनल हाइवे 146 और स्टेट हाइवे 18 पर यातायात का अत्यधिक दवाब रहता है। जिसकी वजह से भी दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी संकेतक बोर्ड नही लगाए हैं। इसीलिए यहां पर आए दिन हादसे बढ़ रहे हैं। इस सड़क को शीघ्र ही 4 लाईन किया जाए। लोग तो अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहने लगे हैं।

कैलाश गोस्वामी, समाजसेवी रातातलाई सलामतपुर।

में सलामतपुर से प्रतिदिन भोपाल अपडाउन करता हूँ। जब भोपाल विदिशा हाइवे से निकलता हूं तो यहां से निकलने में जान का खतरा लगता है। क्योंकि सड़क पर बहुत बड़े बड़े गड्ढे हो रहे हैं। कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। इसलिए हाइवे को 4 लाईन किया जाए। लेकिन काफी बार शिकायतों के बाद भी अफसर कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं। ऐसा लगता है कि शायद उन्हें कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार है।

साजिद खान, सलामतपुर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM