"फिर बच्चों की तरह खिलखिला उठे बुज़ुर्ग" - गुलगांव में आंनद उत्सव के तहत बुजुर्गों की चम्मच दौड़ और कबड्डी का आयोजन
नसीम अली रायसेन। IND28.COM
जीवन की आपाधापी को भूल बुजुर्ग भी बच्चों की तरह खिलखिला उठे। आनंद उत्सव के तहत ग्राम गुलगांव में बुजुर्गों के लिए कई खेल स्पर्धाएं आयोजित हुईं, जिनमे भाग लेकर उन्होंने एक बार फिर अपने बचपन के आनंद को अनुभव किया, यहाँ आयोजित कार्यक्रम में आनंद उत्सव का उद्देश्य सार्थक होता दिखा।
आनंद विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में 14 के 28 जनवरी तक आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिले के गांवो में भी आनंद उत्सव के तहत कई कार्यक्रम व खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को आनंद उत्सव के तहत सांची ब्लॉक में ग्राम गुलगांव में कुर्सी रेस, चम्मच दौड़ व कबड्डी का आयोजन किया गया, जिसमे अभी आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया। बुजुर्गों ने भी इन स्पर्धाओं में भाग लेकर पुनः अपने बचपन को याद किया, इन खेलों से मिले आनंद का कारण उनके चेहरे पर बच्चों जैसी मुस्कान खिल उठा। आंनद विभाग के मास्टर ट्रेनर चेतन राय ने बताया कि आनंद उत्सव के आयोजन का वास्तव में उद्देश्य यही है कि जिस आनंद की अनुभूति हम बचपन मे बिना किसी बड़े पद, बिना धनदौलत और बिना मान सम्मान की परवाह किए किया करते थे, आखिर वह आनंद कहाँ खो गया है। दरअसल उस आनंद को हम जहां खोज रहे है, वो वहां नहीं, बल्कि हमारे भीतर समाहित है, उसी आनंद को खोजने में आनंद विभाग मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग बढ़ चढ़ कर आनंद उत्सवों में भाग लें और अपने भीतर के आनंद श्रोत को सक्रिय करें। आनंद उत्सव के आयोजन सभी आम जनों के लिए है, इसमें भाग लेने के लिए कोई आयु वर्ग, लिंग आदि का प्रतिबंध नहीं है। इन आयोजनों में सभी लोग अपनी सहभगिता दर्ज कराएं।