सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। IND28.COM

कस्बा सांचेत एवं मूरैलकला के जन शिक्षकों की अनोखी पहल, 200 से अधिक प्रतिभाशाली बच्चों को किया पुरस्कृत जन शिक्षा केंद्र सांचेत में पदस्थ जन शिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया एवं दीपक शाक्या द्वारा बच्चों को शैक्षिक प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्धन हेतु के शासकीय माध्यमिक शाला सांचेत एवं शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला डंडेरा में आयोजित "शाला का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम" में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद व अन्य विधाओं में विजेता रहे बच्चों को स्वयं के पैसे से शैक्षिक सामग्री क्रय कर पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर अन्य शिक्षकों के लिए मिशाल पेश की है। इसमें सांचेत के लगभग 80, डंडेरा के 60 से अधिक बच्चों को , डिक्शनरी, पेन एवं स्केच पेन पैकेट एवं कमपॉक्स बॉक्स प्रदाय किए गए, जबकि जन शिक्षा केंद्र मुरैल कला के जन शिक्षक श्रीमती निधि शाक्य एवं अजय याज्ञिक द्वारा एकीकृत माध्यमिक शाला सिग्रामपुर के 60 से अधिक प्रतिभाशाली बच्चों को परीक्षा की दफ्ती एवं स्केच पेन पैकेट एवं नोटबुक्स से पुरस्कृत किया गया, उक्त कार्य की पालकों ने अति सराहना की।

पुरस्कार एवं शैक्षिक सामग्री वितरण करने के अवसर पर सांचेत संकुल प्राचार्य  के एस राठौरिया, जन शिक्षक रघुवीर भदौरिया, दीपक शाक्या, निधि शाक्या, अजय याज्ञिक, शाला प्रभारी राम प्रकाश बघेल, कविता साहू, एसएम पांडेय,शिक्षक राजेंद्र सिंह बघेल, रोहित नागोत्रा, मनोज श्रीवास्तव, पुष्पा शाक्या सहित जन प्रतिनिधिगण,एस एम सी अध्यक्ष,पालकगण, शाला एवं बच्चे उपस्थित रहे।


न्यूज़ सोर्स : IND28.COM